रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में संचालित एक पशु चिकित्सालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 को बंद पाया गया। जिसको लेकर डीएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए तिलौथू प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के समय से खुलने एवं समय से बंद होने के साथ साथ वहां निर्धारित सेवाओं का गुणवत्तापूर्ण संचालन सुनिश्चित कराएं। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति अधिक से अधिक बच्चों को आकर्षित किया जा सके। हालांकि निरीक्षण के दौरान तिलौथू स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खुला पाया गया तथा वहां उपस्थित लोगों को आवश्यक सेवाएं दी जा रही थी। डीएम ने पशु चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों को और बेहतर करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम द्वारा चिकित्सालय में उपस्थित दवाइयां की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली गई तथा कहा कि चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ कार्यालय को व्यवस्थित बनाएं। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।