पश्चिम-चंपारण के एक गांव में बाघ का उत्पात, घांस काटने गये शख्स का किया शिकार, अभी भी गांव में जमाये है डेरा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पश्चिम चंपारण के एक गांव में बाघ ने दहशत मचा दिया है। घांस काटने गये एक किसान का शिकार कर लिया। घटना बगहा अंतर्गत गोबर्धना थाना क्षेत्र के सेवरही बरवा गांव की है। बाघ के हमले के बाद से स्थानीय लोग भयभीत हैं। चिउंटहा वन विभाग से पहुंचे वन्यकर्मियों ने घटना के बाद से अभी तक इस गांव में ही कैंप कर लिया है। घटना के आसपास के इलाकों में लगातार ट्रैकिंग जारी है।
शनिवार को डीएफओ नीरज नारायण के साथ वन पदाधिकारियों ने भी इस गांव का जायजा लिया। बाघ के हमले से पोस्टमार्टम के बाद अगली सुबह मृतक के परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया। आसपास के कई गांवों के लोगों ने घटना की रात जागकर गुजारी। गांव में कई जगह अलाव भी जलता रहा। बताया जा रहा है कि बाघ अभी भी गांव और जंगल के बीच में है।
हमले में मारे गये बंका मांझी पिता सुरेश मांझी का शव पोस्टमार्टम कराकर शनिवार की सुबह परिजनों को दे दिया गया. उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. इस बाबत चिउंटहा वन क्षेत्र के रेंजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाघ को जंगल भेजने की सभी कोशिश जारी है। उसकी डीएफओ के नेतृत्व में मॉनीटरिंग हो रही है।

Share This Article