NEWSPR DESK-भागलपुर सावन महीने में सुल्तानगंज गंगाधाम से देवघर बाबाधाम तक 105 किलोमीटर के रास्ता कांवड़ियों से पट जाता है तरह तरह के कांवड़िए बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. 50 कांवड़ियों का एक जत्था दिखा जो पश्चिम बंगाल के रूबी से सुल्तानगंज पहुँचे और जल लेकर अनोखे कांवड़ के साथ बैधनाथ धाम निकल पड़े। इन कांवड़ियों ने विशालकाय हनुमान की मूर्ति को कांवड़ बनाया था जो 200 किलो वजनी है।
कांवड़ियों ने बताया कि 1 महीने में इसे तैयार किया है तीन महीने से इस थीम पर चर्चा चल रही थी हर वर्ष अलग अलग अनोखे कांवड़ को लेकर बैधनाथ धाम जाते हैं कोई परेशानी नहीं होती है क्योंकि महादेव के प्रति आस्था और श्रद्धा है। विशालकाय कांवड़ को देखने के लिए जगह जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कच्ची कांवरिया पथ पर यह कवर आकर्षण का केंद्र बन गया.