पहली बार रेलवे में मनरेगा के तहत कराया जाएगा कार्य, मजदूरों को घर पर ही मिलेगा काम

Sanjeev Shrivastava

पटनाः अब रेलवे के विभिन्न कार्य मनरेगा के माध्यम से होंगे. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन, स्टेशन की पहुंच पथ और लेवल क्रासिंग के पहुंच पथ आदि के निर्माण कार्य मनरेगा से कराये जायेंगे। शनिवार को इसकी जानकारी ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सभी जिलों में मनरेगा एवं रेलवे कार्य को आगे बढ़ने की योजना के क्रियान्वयन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिये गये हैं। रेलवे के कार्यों में मनरेगा के क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा।

इस तरह के कराए जाएंगे काम

रेलवे की योजनाओं में पांच प्रकार के कार्य मनरेगा से कराये जायेंगे. इसमें लेवल- क्रॉसिंग के लिए पहुंच पथ का निर्माण एवं रखरखाव, रेलवे स्टेशन के लिए पहुंच पथ का निर्माण एवं रखरखाव, रेलवे ट्रैक के साथ गाद व कीचड़ से भरी खाई एवं नालियों का विकास एवं साफ-सफाई, मौजूदा रेलवे तटबंधों-कटिंग को वनस्पति विकास के साथ मिट्टी खुदाई द्वारा मरम्मती तथा और पांचवें कार्य के रूप में वैसे जगह जहां रेलवे की पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो, उस भूमि की सीमा के अग्रिम छोर पर पौधारोपण संबंधी कार्य किया जायेगा़।

उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया जायेगा, जो अपने स्तर से सभी प्रकार की योजनाओं का चयन करेगा। उसका प्राक्कलन तैयार करायेगा तथा रेलवे के स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जायेगी।

Share This Article