NEWSPR डेस्क/ बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण की 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी हैं. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 10 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. आपको बता दें कि दिनारा विस क्षेत्र में 9 प्रत्याशियों पर, जबकि बांका में 8, शेखपुरा में 8, तरारी, चैनपुर, अरवल, ब्रह्मपुर, डुमरांव, आरा व रजौली में 7-7, कहलगांव में 3, सुल्तानगंज में 1, अमरपुर में 5, धोरैया में 2, कटोरिया में 1, बेलहर में 2 मामले दर्ज हैं.
इसी प्रकार तारापुर में पांच, मुंगेर, लखीसराय व जमालपुर में छह-छह, सूर्यगढ़ा में पांच, बरबीघा, मोकामा व बाढ़ में चार-चार, मसौढ़ी व पालीगंज में तीन-तीन, बिक्रम में दो, संदेश में पांच, बड़हरा, अगिआंव व कुटुम्बा में छह-छह, तरारी, जगदीशपुर व बक्सर में पांच-पांच मामले दर्ज हैं.
वहीं, राजपुर, रामगढ़, काराकाट, कुर्था, घोसी, नवीनगर, शेरघाटी, गया टाउन में चार-चार, मोहनिया में एक, भभुआ, सासाराम, कुटुम्बा, अतरी व वजीरगंज में छह-छह, मोहनिया में एक, जहनाबाद में दो, मखदुमपुर, औरंगाबाद, रफीगंज, इमामगंज, बेलागंज, हिसुआ, गोविंदपुर, वारसलिगंज व गोह में तीन-तीन