अंशु प्रिया
रांचीः लगभग तीन साल पहले एक फिल्म बनी थी, जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर झूठी शादी के नाम पर ठगने की कोशिश करती है। ऐसा ही एक मामला झारखंड के चतरा के इटखोरी की एक युवती ने शादी डॉट कॉम को माध्यम बनाकर तीन युवकों से ठगी की है। जिसमें उसने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगाया है।
शादी डॉट कॉम से चुनती थी पति
बताया गया कि शातिर युवती अपने लिए पति की तलाश के लिएशादी डॉट कॉम का सहारा लेती थी। जिसमें उसका पहला संपर्क गिरिडीह के युवक से हुआ और शादी कर ली। एक करोड़ रुपया ठगकर चंपत हो गई। इसके बाद उसने फिर से शादी डॉट कॉम पर खुद को अविवाहित बताते हुए गुजरात के एक युवक को फांसा और उसके साथ रहने लगी। इस युवक को भी उसने 45 लाख का चूना लगाया। ठगी का सिलसिला यहीं नहीं रूका और पुणे के युवक के साथ खुद को अविवाहित बताते हुए शादी कर ली। शादी के बाद वह युवक के साथ वह कैलिफोर्निया चली गई।
यहां दर्ज हुआ मामला
तीसरे पति की मां ने पुणे में, दूसरे साथी ने गुजरात के राजकोट में ठगी का मामला दर्ज कराया है। चतरा के इटखोरी में युवती के पासपोर्ट की जांच करने में जुटी पुलिस के सामने यह मामला खुला है। पहला पति भी अब युवती पर ठगी का मामला दर्ज कराने वाला है। गुजरात के युवक अमित गुप्ता का केस देखने वाले हाई कोर्ट के अधिवक्ता अखौरी अमित का कहना है कि खुद को अविवाहित बताकर युवकों को फांसना और उससे ठगी करना ही उस युवती की फितरत है।