पहले से गंभीर हुई राजू श्रीवास्तव की सेहत, एम्स पहुंचने लगे हैं तमाम रिश्तेदार

Patna Desk

NEWSPR DESK- 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. कॉमेडियन का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर नई जानकारी सामने आई है.

राजू श्रीवास्तव का दिल समस्या पैदा कर रहा है. कॉमेडियन का ब्रेन भी काम नहीं कर रहा है. राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है. राजू अभी वेंटिलेटर पर हैं. उन्हें 9 दिन से होश नहीं आया है. डॉक्टर ब्रेन के ऊपरी हिस्से का इलाज कर रहे थे. इसी बीच, बीपी भी फ्लक्चुएट करने लगा था. ऐसे में, डाक्टरों ने कहा है कि राजू की हालत पहले से गंभीर हुई है. राजू के तमाम रिश्तेदार लखनऊ, कानपुर और मुंबई से एम्स पहुंचने लगे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर पहले शेखर सुमन ने डॉक्टरों के हवाले से बताया था कि उन्हें होश आने में एक हफ्ता लग सकता है, लेकिन सुनील पाल ने कॉमेडियन की सेहत को लेकर जो ताजा जानकारी दी है, उससे राजू श्रीवास्तव के करीबी और फैंस मायूस हो गए हैं.

शेखर सुमन ने कल 17 अगस्त को ट्वीट किया था, ‘राजू की सेहत स्थिर है. अभी भी बेहोश हैं, लेकिन स्थिर हैं. ठीक होने में एक सप्ताह लगेगा.जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. हर हर महादेव.’ जाहिर है कि राजू की सेहत एक दिन के भीतर काफी बिगड़ी है, जिसके बारे में सुनील पाल ने बताया है.

Share This Article