पांचवें दिन पीरपैंती विधायक और भागलपुर मेयर ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन।

Patna Desk

 

 

भागलपुर यह विश्वविद्यालय ओपी क्षेत्र के पर्वती में असामाजिक तत्वों के द्वारा धार्मिक स्थान पर गए किए गए पथराव और तोड़फोड़ के विरोध में पिछले 5 दिनों से चल रहे भाजपा के भागलपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडे का आमरण अनशन बुढ़ानाथ मंदिर में पूजा -अर्चना करने के बाद पीरपैंती विधायक ललन पासवान और भागलपुर के मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के हाथों जूस पिलाकर तुरवाया गया | इस दौरान रोहित पांडे ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद उनके द्वारा असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन किया जा रहा था | इस दौरान आंदोलन के चौथे दिन भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा जोर जबरदस्ती करते हुए बलपूर्वक लाठीचार्ज कर उन्हें और उनके सहयोगियों को अनशन स्थल से घसीटते हुए ले पहले सदर अस्पताल ले जाया गया और रात भर प्रशासनिक दृष्टिकोण से बीमार व्यक्ति को वरीय पदाधिकारियों के आने के बाद कहकर जगाए रखा गया | रात भर उन लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पदाधिकारियों का इंतजार किया | सुबह तक जब जिला प्रशासन के कोई बड़े पदाधिकारी उन लोगों से मिलने नहीं पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुए सभी भागलपुर के सीनियर एसपी के आवास के पास पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ शांतिपूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे उस दौरान भी पुलिस ने बलपूर्वक सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए थाना ले गई | भागलपुर पुलिस उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं करके शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है | भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि अनशन तोड़ा गया है आंदोलन नहीं | वही अनशन को तुड़वाने पहुंचे पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने कहा कि बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और एक संप्रदाय विशेष के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है | इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे |

Share This Article