पांच तारीख को बसंत पंचमी, कोरोना पाबंदियां 6 तक, नवादा के मूर्ति बनाने वाले कुम्हार हो रहे परेशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सरस्वती पूजा इस बार कोरोना की भेट चढ़ गया है। जिसके कारण मूर्ति बनाने वाले कुम्हार का व्यापार भी पूरी तरह से प्रभावित होने लगा है। कुम्हारों को लगा था कि इस बार कुछ अच्छी कमाई हो जाएगी लेकिन सरकार द्वारा 6 फरवरी तक प्रतिबंधों को बढ़ा दिए जाने के कारण उनके मंसूबे पर पानी फिर गया।

जिससे मूर्तिकारों के सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। बता दें कि कादिरगंज में बड़े पैमाने पर मूर्ति का कारोबार होता है। लेकिन कोरोना ने पूरी तरह से मूर्ति के कारोबार को  है। मूर्तिकार अशोक पंडित बताते हैं कि इस साल ऐन वक्त पर कोरोना के दस्तक के कारण मूर्ति का डिमांड घटने लगा है। प्रत्येक वर्ष लगभग डेढ़ सौ से अधिक मूर्ति बनाने का ऑर्डर मिलता था।

इस बार 100 मूर्ति का भी ऑर्डर नहीं मिल पाया है। इतना ही नहीं जो आर्डर प्राप्त मिला था, वह भी कैंसिल होने लगा है। वहीं मूर्ति कलाकार दिनेश कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद है। जिसके कारण मूर्ति का ऑर्डर बहुत कम मिला है, जिसके कारण पेट पालना भी मुश्किल हो रहा है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article