पांच दिन बाद भी एनसीसी कैडेट का कोई सुराग नहीं, हत्या या अपहरण की जताई जा रही है आशंका

Sanjeev Shrivastava

ऋषिकेश

नालंदाः भागनविगहा थाना क्षेत्र इलाके के खाजे एतवार सराय इलाके में पिछले 10 जुलाई से एनसीसी कैडेट के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कैडेट का अपहरण या हत्या कर दी गई है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ युवक के गायब होने के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

रात को कॉल आने के बाद निकला था घर से

घटना के संबंध में एनसीसी कैडेट जवान अमन ज्ञान पासवान के परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल पर 10 जुलाई को रात को 9:00 बजे फोन करके उसे घर से बाहर बुलाया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा है। जबकि परिजनों के द्वारा एनसीसी कैडेट के दोस्त और बाकी परिवार के यहां काफी खोजबीन की लेकिन एनसीसी कैडेट का कोई अता-पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों के द्वारा भागनविगहा थाना क्षेत्र में आवेदन देकर करवाई करने को लेकर गुहार लगाई है।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

एनसीसी कैडेट के परिवार वालो ने गायब होने के पीछे अपहरण या हत्या की आशंका जता रहे है।  परिवार का सभी सदस्य राज्य सरकार और प्रशासन से एनसीसी कैडेट की घर सकुशल वापसी को लेकर गुहार लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि थाना में आवेदन किए हुए आज 72 घंटे से ऊपर हो गए हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई भी ठोस पहल नहीं की जा रही है। वहीं इस मामले में कोई भी थाना स्तर के पदाधिकारी बोलने से परहेज कर रहे हैं लेकिन इतना जरूर बताया कि इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग सामने आ रही है।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Share This Article