पटना डेस्क
पटना : पांच दिन पहले अनिसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक अनिसाबाद ब्रांच से हुए 52.38 लाख की डकैती मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। जबकि डकैती में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने बिहार के सारण वैशाली गोपालगंज से लेकर मुजफ्फरपुर और झारखंड के बोकारो व धनबाद मे भी दबिश दी है। माना जा रहा है डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी पटना से फरार हो गए हैं या कहीं अंडर ग्राउंड हो चुके हैं।
कुछ गिरोहों पर है नजर
पुलिस ने घटना के दूसरे दिन यानी मंगलवार को जिन संदिग्धों को शक के आधार पर उठाकर पूछताछ की, लेकिन पुलिस को कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी। अब पुलिस रवि पेशेंट साहनी व बिरजू समेत अन्य गिरोह पर नजर गड़ाए हुए है। बताय गया कि इसी गिरोह के लोगों को दबोचने के लिए पुलीस ने सारण वैशाली गोपालगंज से लेकर मुजफ्फरपुर और झारखंड के बोकारो व धनबाद मे भी दबिश दी थी।
पटना के कई स्थानों में छापेमारी
बीती देर रात तक फुलवारीशरीफ पटना सिटी दीघा दानापुर आलमगंज गर्दनीबाग से लेकर कई इलाकों में एसआईटी ने छापेमारी की, पर कुछ पता नहीं चला। बैंक डकैती होने मामले में एसटीएफ से लेकर सीआईडी एवं अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है पटना पुलिस का स्पेशल सेल डकैतों के मोबाइल नंबर से लेकर सीसीटीवी में कैद लुटेरों के फुटेज को खंगालने में जुटी है।
बेऊर जेल भी पहुंची टीम
बेऊर जेल में बंद कुख्यात से भी पुलिस दो बार जाकर पूछताछ कर चुकी है इस डकैती के फुटेज भी इन्हें दिखाया गया पर कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुलिस यह मान रही है कि उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती अपराधियों को गिरफ्तार तो करना है, साथ ही लूटी हुए रकम भी बरामद करना है।