NEWSPR डेस्क। जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा आज नालंदा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवन कुमार स्थानीय सांसद व विधायक के अलावा जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि वेन प्रखंड में कर्बला से बाजार तक आरसीसी सिंचाई पैनल का निर्माण एवं पैन उड़ाही कार्य का 540 लाख की लागत हो रहे निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान मंत्री संजय झा ने शिलापट का फीता काटकर शिलान्यास किया एवं उनके कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान बिहार में बाढ़ से निपटने को लेकर किए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि लोगों को इस बाढ़ को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
सरकार बाढ़ को लेकर हर संभव लोगों को मदद के लिए टीम तैयार कर चुकी है। जिसमें नई तकनीकों का सहारे बाढ़ से बचाव किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर किए गए सवालों पर कुछ भी कहने से इंकार किया और कैमरे से बचते हुए निकल गए।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा