पाइप दुकान में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र में धनेछा के पास एनएच दो के बगल में स्थित कावेरी पाइप दुकान से सबमर्सिबल, स्टार्टर मशीन, टोचन वायर समेत अन्य सामानों की चोरी मामले का कैमूर पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। चोरी की घटना में शामिल मुख्य सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने 22 सबमर्सिबल मोटर मशीन, चार बड़ा स्टार्टर, एक छोटा स्टार्टर, बाइक, लोहे की खंती, चार बंडल टोचर तार व पांच मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार किये गये लोगों में अशोक कुमार पिता स्व तेजबहादुर यादव नोनार थाना रामगढ़ जिला कैमूर, प्रीतेश कुमार सिंह पिता नंदलाल सिंह नहरन बड़ौरा थाना रामगढ़ जिला कैमूर, रुदल कुमार पिता स्व. सरजू कुशवाहा इसरी थाना रामगढ़ जिला कैमूर, चंद्रमोहन कुमार पिता रामअवधेश यादव धनेछा दुर्गावती, दुलार यादव पिता सुब्बापति यादव धनेछा दुर्गावती, मदन साह पिता स्व रामलाल साह बड़ौरा रामगढ़ व नीतीश कुमार पिता नंदलाल सिंह नरहन बड़ौरा थाना रामगढ़ जिला कैमूर का निवासी है।

जानकारी सोमवार को एसपी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में किये गये प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसपी ने कहा कि मामले दो आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि बीते चार अगस्त की रात में दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच दो के किनारे धनेछा गांव के पास कावेरी पाइप दुकान से समरसेबुल मोटर मशीन, टोचन वायर, स्टार्टर मशीन सहित अन्य सामानों की चोरी हुई थी।

इस मामले में दुकान मालिक ने दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया और तकनीकी अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के आसपास घटना के समय के कुछ संदिग्ध नंबर को चिन्ह्रित करते हुए संदेह के आधार पर पहले अशोक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। जिसमें अशोक ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्ततास्वीकार किया। अशोक के निशानदेही पर उक्त् सभी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त् सामान बरामद किये गये हैं।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article