पाकिस्तान में विमान हुआ क्रैश, 98 लोग थे सवार

PR Desk
By PR Desk

DESK: पाकिस्तान के कराची में एक बड़ा हादसा हुआ है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया है. विमान में कुल 98 लोग सवार थे. विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस एरिया में विमान क्रैश हुआ है वह रिहायसी इलाका है. विमान क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई है. राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है.  

विमान गिरने के बाद कई घरों में भी आग लग गई है. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. अभी तक किसी की मौत की खबर अभी सामने नहीं आ रही है. पीआईए के प्रवक्ता ने हादसे के बाद पाक मीडिया को बताया है कि जो विमान क्रैश किया है वह 10 साल पुराना था. इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आई. पायलट का नाम सज्जाद गुल है.  एक को पायलट था. तीन एयर होस्टेस थीं. हम ये मानकर चल रहे हैं कि किसी का बचना बेहद मुश्किल है. बताया जा रहा है कि विमान क्रैश होने से कुछ देर पहले पायलट का संपर्क टूट गया था. 

Share This Article