पानी के बदले यहाँ के बच्चे पी रहे है जहर,पानी की स्थिति देख कर हो जाएंगे आपके रोंगटे खडे।

Patna Desk

 

कहते है न की जल ही जीवन है लेकिन अगर जल ही इन्शान के जान की दुश्मन बन जाय तो फिर क्या कहना जी हाँ ऐसा ही एक मामला सामने आया है.जहाँ भागलपुर कहलगाँव अनुमंडल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकड़ारा के बच्चे पानी के बदले पी रहे है जहर। दरअसल यहाँ के पानी मे आरसैनिक की मात्रा काफी अधिक है. वबजूद स्कुल के हेड मास्टर के द्वारा बच्चों को यही पानी पिने पर मजबूर किया जाता है।अगर कोई बच्चा इस पर आवाज़ उठाता है तो स्कुल के प्राभारी के द्वारा बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी जाती है।

आप तस्वीरों साफ साफ देख सकते है पानी जिस जमीन पर गिर रही है उस जमीन का कलर ही बदल दिया है. जमीन लाल नुमा नजर आ रहा है। यही नही पानी से अजीब किस्म की बदबू भी आ रही है। यहाँ के कुछ शिक्षकों का भी मानना है की ये पानी जहर है।यह पानी किसी भी व्यक्ति की शेहद बिगाड़ सकती है।

 

वहीँ यहाँ के प्रभारी भी यह मान रहे है की पानी आरसैनिक युक्त है यह पानी से होने वाली गंभीर बीमारियों के नाम भी उनको पता है उन्होने खुद कहा की कैंसर, घेघा जैसी बिमारियों के शिकार यहाँ के बच्चे हो सकते है.. वबजूद प्रभारी के द्वारा यही पानी पिने का दवाब बच्चों पर बनाया जाता है।

सरकार हर घर जल नल योजना के माध्यम से शुद्ध पानी लोगों के घरों तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है..लाखों करोड़ों खर्च किये जा रहे वबजूद आज भी यहाँ के बच्चे पानी के बदले पी रहे है जहर,बाहरहाल अब देखना यह होगा की कब इस स्कुल मे शुद्ध पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है और कब ऐसे प्रभारी के ऊपर करवाई की जाती है।

Share This Article