खबर सासाराम से है सासाराम में लगातार हुए मूसलाधार बारिश ने हर जगह पानी-पानी कर दिया है। कई सरकारी कार्यालयों के परिसर में पानी भर गया है। सदर अस्पताल के कई कक्ष में भी पानी प्रवेश कर गया है।
एक्स-रे कक्ष में घुटने भर पानी है जिस कारण एक्स-रे सेवा ठप हो गया हैं। इसके अलावा कुष्ठ उन्मूलन विभाग के कार्यालय में भी 2 फीट से अधिक पानी जम गया है। साथ ही पूरा ओपीडी परिसर, पोस्टमार्टम हाउस भी पानी पानी है। ऐसे में जब कोरोना का संक्रमण का दौर चल रहा है। ऐसे में मरीज, उनके परिजन के साथ -साथ डॉक्टर भी परेशान हैं। अब उनके लिये ये एक नई परेशानी सामने आ गई है।
लोगों का कहना है कि जब कभी अगर एक घंटा भी वर्षा हो जाती है, तो यही स्थिति हो जाती है। इस पानी को निकालने में 2 से 3 दिन लग जाते हैं। ऐसे में मरीज तथा उनके परिजन बेहाल हो जाते हैं । आना-जाना मुश्किल हो रहा है। सदर अस्पताल के परिसर से जल निकासी के लिए कई बार योजनाएं बनी लेकिन कोई भी सुधार कार्य नहीं हो सका है।