NEWSPR डेस्क। भागलपुर में नवगछिया-वाणिज्य कर विभाग लगातार उन कारोबारियों के प्रतिष्ठानों और गोदामों पर छापेमारी कर रही है। जो सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से जमा करते हैं और इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर के माध्यम से या तो बिल्कुल ही कर का भुगतान नहीं करते हैं या न के बराबर करते हैं।
ऐसे व्यापारी अपनी बिक्री में या तो मुनाफा नहीं दिखाते हैं। या खरीद के अनुपात में बिक्री कम दिखाते हैं। इसी बाबत नवगछिया स्थित अरुण पान मसाला के प्रतिष्ठान और गोदाम में राज्य कर सहायक आयुक्त धर्मदेव कुमार के नेतृत्व में जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की।
जांच में पाया गया कि प्रतिष्ठान के मालिक ने पूरी जीएसटी अवधि में सिर्फ आइटीसी के माध्यम से ही कर का भुगतान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बिक्री में मूल्य वृद्धि नहीं की है। भौतिक सत्यापन में लगभग 10 लाख रुपये का माल भंडारित मिला। व्यवसायी इससे संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसके चलते पान मसाला व्यवसायी का सारा माल जब्त कर लिया गया। बताया गया कि विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जायेगा।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर