NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के नवादा से है। जहां एंड्राइड फोन नहीं मिला तो लड़के ने जहर खा लिया। जिसके बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज तो चल रहा। पर वह भी युवक फोन के लिए जिद्द पर अड़ा है।
मामला प्राणपुर गांव का है। जहां पवन कुमार ने अपने पिता सुनील से एंड्राइड मोबाइल की डिमांड की। पिता ने फोन नहीं दिलाया तो उसने जहर खा लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सदर अस्पताल में इलाज चल रहा। वहीं इलाज के बाद थोड़ा होश आने के बाद उसने फिर से मोबाइल की डिमांड है और मांग पूरा नहीं होने पर अस्पताल से घर वापस नहीं जाने की बात कह रहा है। वहीं युवक के पिता आर्थिक तंगी की वजह से मंहगी मोबाइल देने में खुद को असमर्थ बता रहा हैं।