राजधानी पटना में पारिवारिक कलह से तंग आकर हाॅस्टल में छात्राें का खाना बनाने वाले सन्नी ने खुदकुशी कर ली। 20 साल के सन्नी रमना राेड स्थित पीली काेठी हाॅस्टल में छात्राें का खाना बनाने का काम करते थे। हाॅस्टल में ही उसने आत्मघाती कदम उठाया। वह सालिमपुर थाना के रूपस महाजी गांव के रहने वाले थे। था।
रविवार काे अचानक वह कमरे में बंद हाे गया। घंटाें देर के बाद जब कमरे का गेट नहीं खुला तब छात्र गेट खटखटाने लगे। उसके बाद गेट काे किसी तरह से खाेला गया ताे वह फंदे से लटक रहा था। उसकी माैत हाे चुकी थी। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि दाे माह पहले उसने प्रेम-विवाह किया था। लव मैरेज करने के बाद से ही सन्नी के मां-बाप से विवाद हाेने लगा। सन्नी के मां-बाप इस रिश्ते काे स्वीकार नहीं कर रहे थे। इस वजह से सन्नी परेशान था। सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर गई और शव काे बरामद करने के बाद पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत यूडी केस दर्ज किया गया है। परिजनाें काे सूचना दे दी गई है। माैके से काेई सुसाइड नाेट नही मिला है।