पासी समाज का आक्रोश, पूर्व जिला पार्षद प्रेमा चौधरी ने कहा रोजगार नहीं तो सरकार नहीं, निर्दोष को जेल भेजना बंद करो

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी की गई उसके बाद तारी पर रोक लगाएं गया अब बिहार में पासी समाज आक्रोश में दिख रहे हैं क्योंकि उनकी रोजी-रोटी का सवाल है वही आज कई जिलों में पासी समाज द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया बात किया जाए तो नवादा में भी पासी समाज का आक्रोश मार्च निकाला गया उनका एक ही  साफ उद्देश्य हैं रोजगार नहीं तो सरकार नहीं।

 

बिहार के कई जिलों में पासी समाज सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन कर रहे हैं जिस तरीके से पुलिस तारी को लेकर छापेमारी करती है वही मुजफ्फरपुर में छापेमारी के दौरान एक की मौत भी हो गई थी ट्रेन से कटकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा था।

 

अब पासी समाज की एक ही मांग है आक्रोश मार्च के दौरान पूर्व जिला पार्षद प्रेमा चौधरी उन्होंने साफ कहा सरकार गरीबों का हक छीन रही है ऐसी स्थिति में गरीब लोग क्या करेंगे उनकी रोजी-रोटी का क्या होगा हमारी सरकार से मांग है कि जिस तरह से तारी पर बैन लगाया गया है वह प्राकृतिक का दिन है उसे चालू रखा जाए गरीब लोग अपना भरण-पोषण कर सकें।

 

वहीं पूर्व जिला पार्षद प्रेमा चौधरी ने कहा कि पासी समाज को यह सरकार सता रही है पुलिस कि गलत रवैया से पासी समाज लगातार परेशान होते जा रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article