पासी समाज को. राजनीतिक के तहत बेचने का काम रही है शंकर चौधरी!

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- गया क्लब के प्रांगण में आयोजित महान वीरांगना ऊदा देवी के श्रंद्धाजलि सभा एवं बलिदान दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर चौधरी पहुचे वही लोगों ने किया भव्य स्वागत! वही इस कार्यक्रम मे मौजूद पासी समाज के समाजसेवी शंकर चौधरी कार्यक्रम का विरोध किया.

 

विरोध करते हुए कहा कि महान वीरांगना उदा देवी का शहादत दिवस एवं बलिदान दिवस रूप मे मानने के लिए पासी समाज के लोग एकजुट हुए थे जिसकी ख़बर तीन दिन पहले पासी समाज को दी गई थी कि उदा देवी के शहादत दिवस गया क्लब मे मनाया जाएगा जब हमलोग ने यहा आकर देखा कि पासी की यहा पासी सामाज की नहीं भाजपा और भाजपा के एजेंट की सभा थी! जिसमें हमारे पासी समाज के कुछ लोग भाजपा के एजेंट के रूप मे काम कर रहे है! इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर चौधरी आए थे.

 

हमलोगों को. लगा कि पासी समाज के लिए आए है लेकिन हम लोगों ने देखा कि भाजपा के प्रेम कुमार के अलावे कई नेता लोग मंच पर उपस्थित थे हमलोगों को लगा कि पासी समाज को बुलाकर बैजत की गई है पासी समाज उदा देवी की बलिदान दिवस मनाने के लिए उपस्थित हुए लेकिन यहां पर राजनीतिक एवं चुनाव के तहत पासी समाज को बेचने का काम किया गया इस कार्यक्रम आए पूरे बिहार के पासी समाज दुखी होकर यहा से गए ये पासी समाज की नहीं।

 

भाजपा के एजेंट के द्वारा सभा की गई कि पासी समाज के कुछ लोग भाजपा के साथ है मैं ये बता देना चाहता हू की पासी समाज गया से लेकर पूरे बिहार तक भाजपा का न कभी एजेंट बना है और न कभी बनेगा पासी समाज लड़ाई और ताकत से जितने वाले समाज है हमलोग किसी का गुलामी नहीं करने वाले है और इस सभा को पूरे समाज विरोध कर रहा है!

Share This Article