पिता की जयंती पर भावुक हुए चिराग, कहा- शेर का बेटा हूं, कभी नहीं डरूंगा,

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 

वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं चिराग : लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में हुई टूट के बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों लोजपा में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। आज लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती है. बयानों से एक दूसरे पर हमला करते रहने के बाद आज पहली बार बिहार में चाचा और भतीजे का ताकत प्रदर्शन दिखेगा।

पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी : चिराग पासवान आज थोड़ी देर में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। यहीं से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी। चिराग पासवान का काफिला सड़क मार्ग से हाजीपुर पहुंचेंगा। दिल्ली में पटना के लिये रवाना होने से पहले चिराग पासवान ने कहा कि आज हाजीपुर से मैं ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत कर रहा हूं। ये यात्रा बिहार के हर जिले से होती हुई गुजरेगी। इसका एक ही लक्ष्य है, सबके पास जाना और आशीर्वाद लेना। मुझे किसी को ताकत दिखाने की जरूरत नहीं है। ये यात्रा मैं अपनी संतुष्टि के लिए निकाल रहा हूं।

मां और परिवार के साथ दी श्रद्धांजलि : इससे पहले दिल्ली में चिराग पासवान ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ उन्हे श्रद्धांजलि दी । और पासवान नाम ‘पासवान’ नाम की पुस्तक का विमोचन किया । चिराग की मां रीना पासवान ने पुस्तक का लोकार्पण किया । पुस्तक का नाम” राम विलास पासवान-संकल्प साहस और संघर्ष” है जिसे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव ने लिखा है।

मैं शेर का बेटा हूं… :  मीडिया को संबोधित करने के दौरान चिराग पासवान भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि, “मैं एक शेर का बेटा हूं, कभी नहीं डरूंगा, चाहे लोग हमें कितना भी तोड़ने की कोशिश करें…”. चिराग ने कहा कि पापा के तरह मैं भी लडूंगा और जीत भी हमारी ही होगी।

Share This Article