NEWSPR डेस्क। गया में पितृपक्ष मेला के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मेला के दौरान आने वाले देश विदेश से सनातन धर्मावलंबियों को फूड प्वाइजनिंग की समस्या न उठानी पड़े। इसे लेकर मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में फूड इंस्पेक्टर द्वारा छापेमारी की जा रही है।
पितृपक्ष मेला क्षेत्र में मौजूद खाद्य पदार्थों की दुकानों में फूड इंस्पेक्टर द्वारा गहन जांच की जा रही है। इस क्रम में जिन खाद्य दुकानों में संडे है। उन दुकानों से फूड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। मेला क्षेत्र में छापेमारी से नकली खाद्य पदार्थ का निर्माण और विक्रय करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।
गया से मनोज की रिपोर्ट