गया, 10 सितंबर 2023, इस वर्ष पितृपक्ष मेला और ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस वर्ष पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्री को विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी के लिए गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से गंगा जल आपूर्तित किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि सीता कुंड में बने प्याऊ में गंगा जल आपूर्तित है। इसके अलावा देवघाट पर तीन अलग-अलग बनाए गए प्याऊ में भी गंगा जल आपूर्तित है। विष्णुपद मंदिर के सेट बाहर में बने प्याऊ में भी गंगा पानी चालू करवा दिया गया है। इन सबों के अलावा इस वर्ष गांधी मैदान में पितृपक्ष मेला के दौरान बनने वाले टेंट सिटी में ठहरने वाले तीर्थ यात्रियों को भी गंगाजल पिलाने हेतु पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। टेंट सिटी में ठहरने वाले सभी यात्रियों को गंगाजल पिलाया जाएगा।
विदित हो कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा, इस 15 दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने यहां आते हैं, प्रशासन द्वारा हर स्तर पर उनकी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये बेहतर से बेहतर काम करवा रहे हैं, ताकि यात्रियों को कोई छोटी से छोटी भी असुविधा न हो सके।
उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेला में आये सभी यात्रियों को जरूरत के अनुसार भरपूर गंगाजल पानी मिलेगा।