पितृ पक्ष का समापन, मुंगेर के विभिन्न घाटों पर पितरों को तर्पण करने पहुंचे लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में पिछले 9 सितंबर से चल रहे पितृ पक्ष का आज रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन पितरों को तर्पण करने के लिए मुंगेर शहर के विभिन्न घाटों पहुंचे हैं। वहीं आज महालिया है और कल सोमवार से नवरात्रा की शुरुआत हो जाएगी। पितृपक्ष का समापन के साथ दशहरा को लेकर आज मुंगेर शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने को लेकर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है।

शहर के बबुआ घाट सोझी घाट कष्टहरणी घाट, भेलवा घाट एवं दो मण्ठा घाट पर गंगा स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की अहले सुबह से ही कभीड़ देखी जा रही है। मुंगेर खगड़िया के बीच एप्रोच पथ चालू हो जाने के कारण इस बार खगड़िया से भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने मुंगेर के कष्टहरणी घाट पर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी गंगा घाटों पर गोताखोर के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सीता कुंड डीह घाट, नौवागढ़ी मनियारचक गंगा घाट, महेशपुर गंगा घाट, बरियारपुर एकासी गंगा घाट,  कल्याणपुर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने को लेकर भीड़ लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भी पूजा सामग्री सहित फल से बाजार सज गई है। पूजा सामग्री की खरीदारी करने को लेकर बाजारों में श्रद्धालुओं की अभी से ही भीड़ जुटने लगी है।

जबकि दुर्गा पूजा के कलश स्थापना को लेकर मंदिरों में भी जोर शोर से तैयारी चल रही है जबकि मूर्ति कलाकार भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। जगह जगह पर पूजा पंडाल को भी मजदूरों द्वारा आकर्षक रूप दिया जा रहा है। इसके साथ शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्ति गीतों से शहर वातावरण भक्ति में होने लगे हैं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article