पीएचसी में खराब पड़ी एंबुलेंस में लगी आग, गाड़ी जलकर हुई राख, अस्पताल परिसर में आग लगने से मची अफरा-तफरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के गोपालपुर पीएचसी में कबाड़ वाले द्वारा आग लगाई गई। जिसके कारण वहां पर सालों से खराब पड़ी एंबुलेंस में आग लग गई। आग पकड़ते ही स्थिति भयावह हो गई। अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं अस्पताल में मौजूद मरीजों में भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई।

जानकारी के अनुसार एंबुलेंस अन्य कई सामान को डाक लगाकर जिला मुख्यालय से बेचा गया था। जिसे पटना से आई टीम खरीद कर ले जा रही थी। वही एंबुलेंस में मधुमक्खी के नेस्ट को हटाने के लिए आग लगा दिया गया। जिसमें स्थिति बहुत ही भयावह हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे बहुत बड़ी घटना होने से बच गई। आग के बगल में दवाई का स्टोर था। इसके साथ ही बिजली का बड़ा ट्रांसफर्मर भी लगा था।

अब सबसे बड़ी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है आखिर इस तरह आग लगाने का इजाजत किसने दिया। वहीं जब इस मामले में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार से पूछना चाहा तो इस पूरे मामले से बचते नजर आए।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article