पीएमसीएच के डॉक्टर की कोरोना से मौत, एम्स में चल रहा था इलाज

Sanjeev Shrivastava

पटनाः राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पीएमसीएच के डॉक्टर की कोरोना से इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के ईएनटी विभाग में पदस्थापित डॉक्टर एन के सिंह को कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. जिसे देखते हुए डाक्टरों ने पटना एम्स रेफर कर दिया गया था और वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा था और उनकी मौत हो गई. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

आपको बता दें कि बिहार में यह दूसरी घटना है जब किसी डॉक्टर की मौत कोरोना से हुई हो. इस से पहले पटना एम्स में इलाज के दौरान डॉक्टर अश्विनी कुमार की मौत हो गई थी. डॉ अश्विनी कुमार गया जिले में पोस्टेड थे।

Share This Article