वाराणसी। कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद महानायक के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उन्होंने हजारों लोगों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की, नौकरी के इंतजाम किए, मजदूरों के लिए घर बनाने की घोषणा की, इसके अलावा सैकड़ों लोगों की जरूरतों को पूरा किया। लेकिन अब सोनू सूद ऐसा काम करने जा रहे हैं, जिसका कनेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुड़ा हुआ है।
दरअसल, लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहनेवाले सोनू सूद को एक ट्विट किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नाविकों की जिक्र किया गया है। इस ट्विट में लिखा गया है कि वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलान वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहें हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आप आख़री उम्मीद हो। @SonuSood sir aur @NeetiGoel2 mam. गंगा में बाढ़ आने के कारण और मुश्किलें इनकी बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट न सोना पढ़ा है। इस ट्विट पर सोनू सूद ने तत्काल जवाब भी दिया है और कहा कि अब इन परिवार के लिए खाने की कोई समस्या नहीं होगी। सोनू ने लिखा है कि वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा।आज मदद पहुँच जाएगी।
पीएम मोदी पर लोगों ने उठाए सवाल
बात वाराणसी से जुड़ी हुई है, ऐसे में सीधा सवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ जाता है। उनके संसदीय क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में नाविकों के सामने जिंदगी बसर करने की समस्या है और न तो पीएम मोदी और न ही वाराणसी प्रशासन ने उनकी कोई सुध लेना जरूरी समझा है। सोनू सूद की पहल के बाद अब वाराणसी के लोग पीएम मोदी और भाजपा से सवाल पूछ रहे हैं कि वह क्या कर रहे हैं।