पीजी में नामांकन में धांधली को लेकर छात्र संघठनो का फूटा गुस्सा। 

Patna Desk

 

 

 

एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारीं से सामने आई है जहाँ एडमिशन नहीं होने से नाराज छात्रों ने एमएस कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल के विरोध में आंदोलन किया है ।

मामला मोतिहारीं शहर के एम एस कालेज की है जहाँ पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन नहीं होने से नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल को जमकर पहले प्रदर्शन किया।हलाकि मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने छात्रों को शांत करने का प्रयास किया।आपको बतादें कि इस कॉलेज में नामंकन के लिए आए छात्रों का एडमिशन नहीं हुआ जिसके बाद छात्र परेशान हो गए और उनके परेशानी में समर्थन करने छात्र राजद और AVBP के छात्र प्रदर्शन करने कालेज पहुचे और एम एस कालेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे व घण्टो प्रदर्शन किया।

इस मामले में छात्रों का कहना है कि ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए रोस्टर निकाला गया था जिसमे छेड़ छाड़ कर विशेष छात्रों को चिन्हींत कर नामंकन किया जा रहा है जिस कारण विरोध किया जा रहा है ।

Share This Article