पीड़ित परिवार से मिलने करारी पहुंचा भाजपा का शिष्टमंडल।

Patna Desk

 

जिले के दुर्गावती प्रखंड के करारी गांव पहुंचे भाजपा के शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। आपको बताते चलें कि करारी गांव में कुछ रोज पहले एक दलित परिवार पर कुछ लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया था जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे इस घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा एक शिष्टमंडल का गठन किया गया । जिसमें पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, एमएलसी संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक मोहनिया निरंजन राम , पूर्व विधायक भभुआ रिंकी रानी पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र पांडेय, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरि सिंह शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता का शिष्टमंडल शनिवार को कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के करारी गांव पहुंचा जहां पर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी लिया और इस मामले में हर संभव मदद करने का पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया । बताते चलें कि कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के करारी गांव में कुछ रोज पहले एक दलित परिवार के ऊपर हमला कर दिया गया था जिसमें दलित परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए थे इस घटना की जानकारी जैसे ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को मिली उसके द्वारा भाजपा के एक शिष्टमंडल का गठन कर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा गया । जहां पर शनिवार को शिष्ट मंडल पीड़ित परिवार से मिला और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वही इस संबंध में पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि बिहार में जंगलराज का आगाज हो चुका है जगह जगह पर मारपीट अपहरण हत्या जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि शिर्ष नेतृत्व के निर्देश पर हम लोग पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आए हैं। पीड़ित परिवार से मिलकर इस घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है और जो लोग यह काम किए हैं उन्हें हर हाल में सजा दिलाने का हम लोग काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कैमूर डीएम और एसपी से बात हुई है उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि गिरफ्तारी समय से नहीं की जाती है तो भाजपा शिष्टमंडल के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article