औरंगाबाद में पीपल के पेड़ में एक युवक की फांसी के फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाव कि है मृतक युवक की पहचान उसी गांव निवासी उमेश चौधरी के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है, मृतक के परिजनों ने बताया कि उसी गांव में शादी समारोह थी, जहां आर्केस्ट्रा देखने गया था, इसी दौरान अपराधियों ने हत्या कर उसके शव को पीपल के पेड़ से लटका दिया, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है बाहर हाल हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो सका है इधर पुलिस में शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।