पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े स्व प्रमोद सिंह की 26 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए रखा गया 2 मिनट का मौन।

Patna Desk

 

मोतिहारी जिले के प्रमुख समाजवादी चिंतक व बिहार पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े स्व प्रमोद सिंह की आज 26 वीं पुण्यतिथि उनके मठिया जिरात स्थित आवास पर समारोहपूर्वक मनाया गया जिसकी अध्यक्षयता जिले के समाजवादी नेता लालबाबू सिंह ने किया ।सबसे पहले इस कार्यक्रम में उपष्टित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया व उसके बाद उनके चित्र पर लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।।मौके पर बोलते हुए उनके ज्येष्ठ पुत्र सुभाष सिंह ने कहा कि उनके पिताजी स्व प्रमोद सिंह ने जीवन भर गरीब ,पिछड़े व कमजोर वर्ग की लड़ाई लड़ी जिसका परिणाम ये था की उनके पिताजी को जनता ने घोड़ासहन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें था और वे मामूली मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे ।उसके बाद एक बड़ी राजनीतिक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गयी ।आज समय आ गया है कि वे अपने पिता के सपनो को साकार करें जिसको लेकर वे इस बार चिरैया बिधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे है ताकि वे अपने पिता के सपनों को साकार कर सके ।वही इस मौके पर बोलते हुए रालोजद नेता मधुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मधु सिंह ने स्व प्रमोद सिंह को एक महान समाजवादी नेता बताया और कहा कि जिस प्रकार उन्हें जनसमर्थन मिल रहा था ,अगर वे आज जिंदा रहते तो बिहार की राजनीति के एक बड़े पुरोधा रहते ,,लेकिन अब उनके सपनों को साकार करना है और सुभाष सिंह को चिरैया बिधानसभा क्षेत्र से चुनाव जितवाना है ।मौके पर बोलते हुए लालबाबू सिंह व इं बिभूति सिंह ने स्व प्रमोद सिंह की कृतियों को याद किया और कहा की आज भले ही स्व प्रमोद सिंह हमारे बीच नही है लेकिन उनकी यादें व कृतियाँ आजीवन जिंदा रहेगी ।

Share This Article