NEWSPR डेस्क। भागलपुर के बटेश्वर गंगा पंप नहर एकवार पुन: एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित राजेन्द्र भवन के समीप ट्रायल के दौरान धंस गया है। जिससे एनटीपीसी के टीटीएस में पानी फैल गया है। साथ ही लोगो को आनेू जाने में खासी परेशानी हो रही है। धटना सोमवार की संध्या लगभग 5 बजे कि बताई जा रही है। नहर में पानी के दवाव कम करने के लिए जल संसाधन विभाग के अभियंताओ ने लालपुर के पास बने ब्रांच कैनाल में पानी को खोला लेकिन वेहद घटिया तरीके से बने ब्रांच कैनाल भी पानी का दवाव नही सह पाया और वह भी धंस गया।
जल संसाधन विभाग के सुत्रो ने बताया कि सोमवार को दिन के लगभग एक बजे गंगा से पानी नहर में छोउा गया था। पम्प हाउस दो के पास से पानी 3 बजे छोडा गया। पानी का दवाव बढते ही एनटीपीसी के राजेन्द्र भवन के समीप नहर के नीचले हिस्से में छेद हो गया और पानी वहने लगा। जो देखते ही देखते लगभग 5 फीट लम्बा चौडा हो गया। जल संसाधन विभाग की टीम अपने मजदूरो व संसाधन के साथ उक्त भंसान को बंद करने के लिए प्रयास किया पर वह और भी बढता गया। इसके बाद इंजीनियरो की टीम ने नहर से पानी का दवाव कम करने के लिए लालपुर के पास के सुलीस गेट को ब्रांच कैनाल की ओर खोल दिया।
पानी फैलते ही लोगों में मचा हड़कंप
एनटीपीसी के टीटीएस आवासीय परिसर में नहर के लिकेज होने के साथ हीपानी फैलना प्रारंभ कर दिया। जिसको लेकर आवासीय परिसर के लोगो में अफरा तफरी मच गई। सभी लोग अपने अपने घरो से निकलकर नहर की ओर दौडे वही महिलऐ अपने अपने घरो के सामानो को सुरक्षित स्थान पर रखने का प्रयास करने लगी। थोडी ही देर में सीआईएसएफ की टीम भी घटनास्थल यानी भसांन वाले स्थान पर पहॅुच कर धंसान का जायजा लिया। साथ ही आवासीय परिसर के लोगो को सही जानकारी दिये।
लगभग एक घंटे के बाद लोगो ने पानी ज्यादा नही देख राहत की सांस लिए। क्या कहते हे अधिकारी:- जल संसाधन विभाग के अघिक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान सोमवार की संघ्या एनटीपीसी के समीप यह लिकेज हुआ है।नहर में कम पानी छोडकर ट्रायल लिया जा रहा है। 28 जून को भी ट्रायल लिया गया था जिसमें मिले लिकेज को ठीक कर पुन: उसे रिपेयर कराकर ट्रायल लिया गया है। जिसमें लिकेज हुआ है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर