पुनीत सागर अभियान के तहत तीन बिहार सिग्नल कंपनी एनसीसी के कैडेट्स ने कार्यक्रम का किया आयोजन।

Patna Desk

 

 

NewsPRLive-भागलपुर,तीन बिहार सिग्नल कंपनी एनसीसी द्वारा एनसीसी ग्रुप भागलपुर के तत्वाधान में गंगा नदी के तट पर पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में ब्रिगेडियर उदय जावा, कमांडर, एनसीसी ग्रुप भागलपुर मुख्य अतिथि थे। इस अभियान में 3 बिहार सिग्नल कंपनी एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल सुभाष महतो, 04 x पीआई और 60 x कैडेटों ने भाग लिया।

एनसीसी कैडेट्स ने सर्वप्रथम गंगा के तट पर प्लास्टिक एवं अन्य कचरा को एकत्रित किया जो कि प्लास्टिक रीसाइकलिंग बैंक में जमा किया जाएगा। कैडेट्स ने भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया। जीरो वेस्ट सर्कुलर सॉल्यूशन के देवाशीष बैनर्जी एवं सुबोध कुमार भौमिक ने प्लास्टिक वेस्ट रीसायकल पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी जिससे कैडेट्स प्लास्टिक के दुष्परिणाम से अवगत हुए।

अंत में सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को ब्रिगेडियर उदय जावा ने पुरस्कृत किया तथा भाषण द्वारा कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।

Share This Article