बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला, संस्कृति व युवा विभाग के पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से पूर्व शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खो-खो, हैंडबॉल, शतरंज सहित अन्य विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके बाद प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगर आयुक्त यतेंद्र पाल तथा जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने विजेता एवं उपयोगिता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का मंच संचालन खेल संयोजक विनय कृष्णा ने किया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। जिनमें मुख्य रूप से कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, हरेंद्र कुमार, जयशंकर कुमार,वरुण कुमार, प्रेम प्रकाश, अमित कुमार, आशुतोष कुमार पांडे,नीरज कुमार, अमितेश कुमार,राजगृह राम, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिन्हा, रंजीत श्रीवास्तव, सतीश चंद्र, आलोक दुबे आदि शामिल रहे।