भागलपुर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर से बिहार राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट की ओर से भारी संख्या में कर्मचारियों द्वारा जुलूस निकाला गया। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
जुलूस घंटाघर से निकलकर समाहरणालय पहुंचा और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन नीति को खत्म कर दी गई है। जिसके कारण कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और रिटायरमेंट के बाद उन्हें दो हजार से बाईश सौ रुपए तक पेंशन मिल रहा है। जिससे उनका गुजारा भी नहीं हो पा रहा है। वही इन लोगों ने मांग की है कि शिक्षकों को भी राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान 11 गुट के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान हिस्सा लिया वहीं लोगों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पुरानी पेंशन नीति लागू नहीं करती है तो यह प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा।