पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर कर्मचारी संघ ने कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को सौंपा ज्ञापन।

Patna Desk

 

 

भागलपुर पुरानी पेंशन बहाल कराए जाने की मांग को लेकर इन दिनों पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय आंदोलन बिहार की ओर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है | इसी कड़ी में कर्मचारी संघ के द्वारा कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया , और उनसे मांग की गई है कि उनके द्वारा सरकार से पुरानी पेंशन नीति लागू करने को लेकर उन लोगों की मांग सरकार तक पहुंचाया जाए ।वही पुरानी पेंशन नीति को लागू कराने में कर्मचारियों की मदद करें। 1 से 9 अगस्त तक सभी सांसद विधायक को को पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने हेतु घंटी बजाओ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी को लेकर आज भागलपुर के विधायक को मेमोरेंडम सौंपा गया। इन लोगों का कहना है कि नई पेंशन योजना में कर्मी के सेवानिवृत्ति या कर्मियों के मृत्यु उपरांत निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। बल्कि यह बाजार आधारित है। इसके साथ 5 सूत्री मांगों को कर्मचारियों के द्वारा रखा गया है।इन लोगों का कहना है कि अगर मांग नहीं मानी जाती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में कर्मचारी उन पार्टियों को मतदान करेंगे जो पुरानी पेंशन लागू करेगी।

Share This Article