पुरानी रंजिश में एक पक्ष के लोग ने दूसरे पर किया हमला , दो लोग गंभीर रूप से घायल।

Patna Desk

 

भागलपुर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र है। मामले को लेकर पीड़ीत पक्ष का कहना है की वे लोग मोहर्रम का मेला देखने जा रहे थे इस दौरान 15 से 20 की संख्या में बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे वह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए इस घटना में हॉट पुरैनी निवासी 57 वर्षीय मोहम्मद गुरफान अंसारी और उनके 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शादाब गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मोहम्मद इरफान का सिर फट गया है और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लाठी के चोट के निशान हैं जबकि उनके पुत्र को भी काफी चोट आई है। मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनके गांव के ही मोहम्मद अहद, मोहम्मद रहीम, मोहम्मद फिर्दोष ने उनके सहयोगियों के साथ मिलकर बाप बेटे की पिटाई की है। पीड़ित ने बताया कि इससे 1, 2 महिने पूर्व में भी मोहम्मद शादाब से इनका विवाद हुआ था और इन लोगों ने पिता और पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी थी हालांकि गांव में पंचायत बुलाकर इस मसले को सुलह करा दिया गया था लेकिन जब शादाब मोहर्रम का अखाड़ा देखने के लिए घर से बाहर निकला तो इन लोगों ने अपने 10-12 अन्य सहयोगियों को बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी बेटे को पीटता हुआ देख मोहम्मद गुलफाम जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो बदमाशों ने उनके सिर पर लाठी चला दी सिर फटने के कारण हुआ अचेत अवस्था में वही गिर गए परिजनों को आता देख सभी बदमाश वहां से फरार हो गए वहीं परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में घायलों को जिले के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे लोग फिलहाल इलाज रात हैं। स्थिति इतनी दुर्दांत है की पीड़ित पक्ष में काफी भय का माहौल बना हुआ है, और वह लोग अस्पताल में भी डरे सहमे हुए हैं उन्होंने कहा है कि यहां भी उन्हें जान का खतरा है जबकि पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले के संदर्भ में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।

Share This Article