NEWSPR डेस्क। अभी दोहरे हत्याकांड की आग शांत भी नहीं हुई थी कि एक अन्य हत्या ने जिले को हिला कर रख दिया। जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर-पहाड़ तौफीर में बीती रात जब 30 वर्षीय मोमल यादव खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहलने निकला था। तो घर के थोड़ी ही दूर पे पहले से घाट लगाए चचेरे भाइयों ने उसे गोली मार दी।
गोली के सिर पे लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई रणवीर यादव ने बताया की गांव में सड़क का निर्माण हो रहा था। जिसमें सभी लोग जो सड़क के किनारे थे अपने अपने कुछ जमीन को सड़क के में दे दिए। जिसमें मृतक के कहने पर मृतक का बड़ा भाई राजेश भी अपने हिस्से का कुछ जमीन उस निर्माणधीन सड़क में दान स्वरूप दे दिया। इसी बात के खींच को ले चचेरा भाई पप्पू यादव, सौरभ यादव, रूपेश यादव बराबर जान से मारने की धमकी देता था।
इसी क्रम में बीती देर रात जाकर उसका भाई मोमल यादव खाना खाने के बाद जब टहलने निकला तो घर से थोड़ी दूर पर ही एक अन्य रूम में उसे रूपेश यादव के द्वारा बुलाकर ले जाया गया। जहां उससे भाइयों ने कहा कि सड़क में क्यों जमीन दान दिया। जबकि अभी पूरा बंटवाड़ा भी नहीं हुआ कहकर बहस करने लगे। जिसके बाद बहस इतना बढ़ गया कि रूपेश ने ताव में आकर पिस्टल निकाल मामल यादव को गोली मार दी।
गोली मोमल यादव के सिर पर लगी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गए भागने के क्रम में भी हत्यारा चचेरा भाई की मां शकुंतला देवी भी पांव में चोट लगने के कारण घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा। वहीं घटना की सूचना पे मुफस्सिल थाना पहुंच मामले की जांच में जुट गई। शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट