NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के नवादा से है। पुलिस अधीक्षक पर पांच पुलिसकर्मियों को हवालात में बंद करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा कि घटना गुरुवार की है। SP, पुलिसकर्मियों के काम से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने दो घंटे के लिए पुलिसकर्मियों को हवालात में बंद कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन ने शनिवार को घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।
वीडियो में पांचो पुलिसकर्मियों को लॉकअप के अंदर एक-दूसरे से बात करते देखा जा रहा है। बताया जा रहा कि गुरुवार को SP गौरव मंगला तीन असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर से नाराज थे और गुस्से में उन्होंने पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद कर दिया। हालांकि SP गौरव मंगला से संपर्क किया तो उन्होंने इस खबर को ‘फर्ज़ी खबर’ बताया है।
वहीं इस घटना के बाद बिहार चीफ सेक्रेटरी आमिर सुभानी ने सीनियर पुलिस अधिकारीयों के लिए एक पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने अपने से नीचे काम करने वाले कर्मचारियों के साथ सही से व्यवहार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग या किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना वजह किसी को सस्पेंशन देना या कोई डिपार्टमेंटल एक्शन लेना मानसिक प्रताड़ना माना जाएगा और ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें ससपेंड भी किया जा सकता है।