पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में मासिक अपराध निवारण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक अंचल निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे। अपराध निवारण गोष्ठी में विगत माह दिसंबर में विगत माह दिसंबर में प्रतिवेदित कांडों के कारणों कारणों और उसके अनुसंधान के संदर्भ में समीक्षा की गई। विगत माह दिसंबर में कुल 503 कांड प्रतिवेदित हुए थे। जबकि 340 लंबित कांडों का निष्पादन किया गया। जनवरी माह में अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन हेतु पुलिस अधीक्षक कैमूर मोहन शर्मा के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। लंबित कांडों के अभियुक्तों को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया ।
वहीं प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में अपने अंचलाधिकारी के साथ भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन करने, आचरण पासपोर्ट आदि लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा, अपराधियों के निगरानी जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा के द्वारा कैमूर में अपने कार्यकाल की यह पहली मासिक अपराध निवारण गोष्ठी की गई । जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा विशेष दिशा निर्देश देते हुए अपने अपने क्षेत्र में विशेष चौकशी बरतने का निर्देश भी दिया गया।