NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के कैमूर से है। जहां शनिवार की सुबह भभुआ शहर में गश्ती को निकली सदर थाना की पुलिस वाहन चालक के अचानक झपकी आ जाने के चलते बिजली के खंभे से टकरा गई। इस भयानक हादसे में सदर थाना के एक जमादार सहित पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। इस घटना में सदर थाने के जमादार वृजकिशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हुए है।
जिन्हें बेहतर इलाज के लिये वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। जबकि, सामान्य रूप से घायल हुए तीन पुलिस कर्मियों पुलिस लाइन में कार्यरत राजीव कुमार सदर थाने के सिपाही विनोद यादव, सुरेंद्र सिंह व परमानन्द पांडेय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि सदर थाने के जमादार बृजकिशोर सिंह के नेतृत्व में शनिवार सुबह शहर में गश्ती किया जा रहा था।
इसी दौरान गश्ती बल कुदरा बाईपास सड़क होते हुए पुरब बस पड़ाव की ओर जा रहा था। तभी कुदरा बाईपास सड़क पर स्थित अतुल वाटिका के समीप अचानक गश्ती वाहन के चालक को झपकी आ गयी और फिर पुलिस वाहन अनियंत्रित होते हुए बिजली खम्भे से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर जुटे लोगों के मदद से सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया। जहां पुलिस जमादार वृजकिशोर सिंह की हालत गम्भीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया है।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट