PATNA : मुंगेर में पुलिस की तत्पर्ता ने बड़ी घटना को होने से पहले ही अपराधियों की योजना पर पानी फेर दिया हैं। दरअसल मुंगेर जिला के मुफस्सिल क्षेत्र के पीर पहाड़ के पास अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यहां मुफस्सिल थाना और जिला सूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों के पास से चार देसी कट्टा, चार गोलियां और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर पहाड़ से सटे शंकरपुर मध्य विद्यालय में कुछ अपराधी इक्ट्टा हैं जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। वहीं सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक लेडी सिंघम लिपि सिंह के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई की टीम सक्रिय हुई। साथ ही मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से पहाड़ी तरफ से घेराबंदी कर सभी अपराधियों को धर दबोचा। हलांकि पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल के जवानों ने अंधेरा होने के बाद भी 4 अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया जबकी 3 अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों में चंदन यादव, जितेंद्र यादव, छोटू कुमार उर्फ सत्यम यादव और गौरव यादव शामिल हैं।
इस घटनी का जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। और गिरफ्तार सभी अपराधियों के अपराधीक रिकॉर्ड को भी तलासा जा रहा है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में से दो अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। चंदन यादव और जितेंद्र यादव पहले भी जेल जा चुके हैं। दोनों अपराधियों पर पहले से ही पुलिस की नजर थी और अंततः इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस की गिरफ्त से फारर तीन और अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी भी की जा रही है।