पुलिस की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना होने से बची,4 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

हरनौत थाना पुलिस के द्वारा एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही सक्रियता के कारण रोक लिया गया है गौरतलब है कि थानाध्यक्ष हरनौत को यह सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराध करने की योजना बनाने हेतु हरनौत स्टेशन के पास जमा है। इस सूचना पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये तत्तक्षण सशस्त्र बलों के साथ पहुँचकर पुलिस कर्मियों के सहयोग से कुल – 04 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया एवं कुछ अपराधकर्मी घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया अपराधकर्मियों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस मोबाईल-04 सेट को बरामद कर विधिवत् जप्ती सूची बनायी गयी है।

गिरफतार अपराधकर्मियों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर हरनौत थाना कांड संख्या-748/22 दिनांक 29.12.22 धारा-394 भा०द०वि० में लूटा गया डिजायर कार निबंधन संख्या बीआर 01 पीएन 6058 को पटना जिला के कच्ची दरगाह (नदी थाना) के पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया है। गिरफतार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है गिरफतार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पाया गया है। पुलिस की तत्तपरता से अपराधिक घटना घटित होने से पूर्व की अभियुक्तों को गिरफतार किया गया एवं पूर्व के लूट के कांड के कार को बरामद कर लूट के अज्ञात कांड का उद्यभेदन भी किया गया है।

Share This Article