पुलिस के दबाव के सामने झुके नक्सली, अपहृत मुखिया को छोड़ा, दो दिन पहले किया था अपहरण

PR Desk
By PR Desk

संतोष कुमार गुप्ता

लखीसरायः जिले के चानन प्रखंड के भलुई पंचायत के मुखिया गणेश रजक और ग्रामीण राजेंद्र यादव को नक्सलियों ने अगवा करने के दो दिन बाद मुखिया को कजरा के पास रिहा कर दिया है। वहीं पुलिस ने दूसरे के भी छोड़े जाने की पुष्टि की है। मुखिया की रिहाई के उनके परिजनों और पंचायत के लोगों में खुशी है।

एसपी सुशील कुमार ने बताया कि दो दिन पहले भलुई पंचायत के मुखिया और एक ग्रामीण का अपहरण कर लिया गया था। घटना के बाद लगातार कॉम्बिंग और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस दबिश की वजह से मुखिया को बुधवार की देर रात मुक्त कर दिया। मुक्त होने के बाद मुखिया अपने रिश्तेदार के घर चला गया था, जहां से अपने घर पहुंचा। उन्होंने कहा कि दूसरे को भी मुक्त कर दिया गया है। उसके बारे में भी पता किया जा रहा है।

Share This Article