पुलिस के द्वारा महादलित महिला की पिटाई पर जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास ने की मुलाकात।

Patna Desk

 

 

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट के समिप एन. एच 80 के किनारे विर्गत तीन दिन पुर्व महादलित परिवार के महिला बिजली देवी के यहाँ पुलिस के द्वारा छापेमारी करने पर पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा हमला होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कई ग्रामीणों पर प्राथमिक दर्ज होने पर एंव झुठे आरोप में शराब कारोबारी महिलाओं को बेरहमी से पिटाई करने पर जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास को सुचना मिलने पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पिडित बिजली देवी महादलित परिवार एंव ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए घटना कि जानकारी लिए| इस दौरान जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास ने बताया कि पुलिस के द्वारा महादलित परिवार बिजली देवी को बेरहमी से पिटाई नहीं करनी चाहिए अगर ऐसी बात थी तो महिला पुलिस बल को साथ में रखकर महादलित महिला को पकडना चाहिए| पुलिस ने बेगुनाह ग्रामीणों पर प्राथमिक दर्ज करना यह तो अबैध तरह से कानुन को हाथ में लेना है| और शराब कारोबारी से अबैध 50 हजार रुपये वसुली की मांग पुलिस द्वारा करना और जमीन की मांग करना इस बात की जानकारी वरिय पदाधिकारी डीएसपी, एसएसपी, डीजीपी, मुख्यमंत्री तक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेगे|और हमारी सरकार में बेगुनाह को कोई सजा नहीं होती है| जो गुनेहगार होगें उसको कड़ी सजा जरूर मिलेगी की बात कही | इस दौरान जदयू कार्यकर्ता एंव महादलित परिवार मौजूद थे|

Share This Article