मनोहर कुमार
बेगूसराय। पुलिस के लिए आज का दिन कामयाबी भरा रहा। बेगूसराय की पुलिस ने 28 अगस्त को दिन दहाड़े तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा बाजार में हुए ज्वेलरी दुकान में लूट कांड मामले सहित पांच मामलों का उद्घाटन करते हुए हथियार के साथ एक महिला समेत 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । साथ ही साथ लूटे गए आभूषण भी पुलिस ने बरामद किए हैं ।
पुलिस ने लूटे गए तीन किलो पांच सौ ग्राम सोने के आभूषण, एक किलो से अधिक चांदी के आभूषण सहित अपराधियों के पास एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 15 कारतूस, 11 मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी एवं एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है । गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली निवासी राम गति उर्फ लड़हा पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 8 मामले दर्ज हैं , तो बिंद टोली निवासी राजा कुमार पर पांच मामले दर्ज हैं। बिंद टोली के ही नामचीन अपराधी दुलार कुमार पर भी तीन मामले दर्ज हैं तो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रचियाही निवासी मिंटू कुमार पर भी अलग-अलग थानों में 2 मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस घटना में संलिप्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलाव निवासी चंदन कुमार, तेघरा थाना क्षेत्र के मुसहरी निवासी गुलशन कुमार ,बरौनी थाना क्षेत्र के चकिया निवासी सोनू कुमार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के मंजेश कुमार ,मटिहानी थाना क्षेत्र के विक्की कुमार एवं सिमरिया बिंद टोली के कुख्यात अपराधी रामपति उर्फ लड़हा की पत्नी निशा कुमारी सहित लखीसराय जिले के मेदनी चौकी निवासी विशेश्वर कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सभी अपराधियों ने सभी मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । गौरतलब है कि 28 अगस्त को दिन दहाड़े तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा बाजार में अपराधियों ने राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था साथ ही साथ इससे पूर्व बिहट के एक ज्वेलरी दुकान में भी अपराधियों ने लूटपाट की थी । इन सभी अपराधियों के द्वारा लगातार बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस के अनुसार अभी तीन चार अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।