पुलिस के सामने हुई मारपीट, चली गोली, मुँह देखती रह गई पुलिस, हो सकती थी बड़ी घटना

Patna Desk

पटना -पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए सरेशाम बीच सड़क पर दो गुटों में मारपीट हुई।इसके बाद एक गुट फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दिया।आसपास के दुकान के शटर बंद कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुट गई

मौके पर पहुंचे कदम कुआं थाना अध्यक्ष ने ऑफ कैमरा बताया कि गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है कौन लोग इसमें शामिल थे उसकी पहचान की जा रही है। क्योंकि रविवार होने के कारण बड़े दुकान बंद होने के कारण सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हो पाया था। दुकान खोलते ही फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

दरअसल पूरा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली मोर के पास देर शाम की है। जहां दो गुटों में अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिर गए और अचानक फायरिंग की आवाज से भगदड़ जैसा माहौल हो गया। गनीमत रही की गोली किसी राहगीर को नहीं लगी नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी

मौके पर मौजूद ट्रैफिक के जवान बता रहे थे की पैसे की विवाद में पहले गाली गलौज हुई फिर मारपीट जिसके कारण कई लोगों को हल्की छोटे भी आई है। मामला बिगड़ता देख फायरिंग कर दिया जिसके कारण ठेला खोमचा वाले अपनी ठेला छोड़कर भागने लगे

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सैदपुर हॉस्टल के छात्रों और मछुआ टोली के लोकल व्यक्ति के द्वारा विवाद होने लगा और मारपीट शुरू हो गई। जिसमे एक व्यक्ति को सिर फट गया। हालांकि घटना के तुरंत बाद पुलिस पहुच गई और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को धर दबोच लिया जाएगा

सवाल यह है कि रामनवमी को लेकर पटना पुलिस पूर्ण रूप से मुस्तैद रहने का दावा कर रही थी और रविवार देर शाम भीड़ भाड़ वाले इलाके में पटना पुलिस को चुनौती देते हुए गोलीबारी जैसी घटना हो जाना और अपराधी भाग जाना ये पटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। हालांकि पुलिस दावा कर रही हैं कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे अब देखना दिलचस्प यह है कि रामनवमी में पटना पुलिस अपने दावे पर कितना खड़ा उतरती है।

Share This Article