पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात गोलकी, हत्या से लेकर डकैती तक 17 मामलों में है आरोपी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बेगूसराय से है। जहां एक कुख्यात को अरेस्ट किया गया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी देते हुए कहा कि बखरी डीएसपी चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी कुख्यात बदमाश रमेश सिंह उर्फ गोलकी क्षेत्र में आया हुआ है।

बता दें कि ये कुख्यात टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात गोलकी सिंह है। नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा निवासी अपराधी रमेश सिंह उर्फ गोलकी को बखरी एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार रमेश सिंह उर्फ गोलकी एक अपराधिक गैंग का सरगना है। इस पर दोहरे हत्याकांड, हत्या, रंगदारी, डकैती, बमबाजी व लूट सहित कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गोलकी सिंह 22 सालों से अपराध की दुनिया मे सक्रिय है। साल 2021 के जुलाई महीने में पहसारा में हुए दोहरे हत्याकांड में भी गोलकी शामिल था। 22 साल पहले 2000 ई में इसपर पहला मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद उस पर अभी तक कुल 17 मामले दर्ज हैं। जिसे आज बेगूसराय मे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Share This Article