NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बांका से है। जहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल का उसकी प्रेमिका के साथ बीते 6 साल से प्रेम संबंध था। वहीं जब प्रेमिका उसे शादी के लिए कहती तो वह बार बार टाल देता। एक दिन प्रेमिका सीधा SP के पास पहुंच गई। जिसके बाद उसने सारी बातें उनको बता दी। फिर Sp के निर्देश पर थाना परिसर में ही परिवार वालों की रजामंदी से शादी कराई गई।
जानकारी के मुताबिक बांका पुलिस लाइन में पदस्थापित जवान मिथिलेश पासवान का प्रेम प्रसंग मुंगेर जिला के कलारामपुर गांव निवासी करिश्मा कुमारी से पिछले 6 साल से चल रहा था। इसे लेकर लड़की के परिवार वाले शादी को लेकर कह रहे थे। जिसे पुलिसकर्मी ने मना कर दिया। जिसके बाद करिश्मा अपने परिजनों के साथ एसपी डा. सत्यप्रकाश के पास पहुंच गई। उसने सारी बातें उनको बताई। sp ने कॉन्सटेबल को बुलाया और सच पूछा। जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने दोनों के शादी कराने के निर्देश दिए। फिर थाना के ही मंदिर परिसर में उनकी शादी कराई गई।
वहीं शनिवार की दोपहर रजिस्ट्री ऑफिस में दोनों की शादी को टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने रजिस्टर कराया। इसके बाद कोर्ट कैंपस शिव मंदिर में मिथिलेश ने सैकड़ों के लोगों के सामने मिथिलेश ने करिश्मा का हाथ थामा और दोनों की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से कराई गई। जिसके बाद दोनों परिवार ने जोड़े को आशीर्वाद दिया। प्रेमी से शादी होने के बाद करिश्मा बेहद खुश हुई और Sp साहब का धन्यवाद किया।